बलिया : जिला प्रशासन की बुद्धि शुद्धि के लिए किया गया हवन यज्ञ

रिपोर्ट – नवल जी

नगरवासियों ने छात्रनेताओ एवं व्यापारियों के नेतृत्व मे बालेश्वर मन्दिर मे जिला प्रशासन की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ किया स्थिती देखकर यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि अगर जल्दी ही सभासद विकाश कुमार पाण्डेय लाला को रिहा करके ईओ को सस्पेड नहीं किया गया तो जनपद में व्यापार मंडल और छात्र नेताओ ने संयुक्त नेतृत्व में उग्र आंदोलन हो इस दौरान मीडीया से मुखातिव होते हुए वरिष्ठ छात्रनेता विकाश गुप्ता विक्की ने बताया कि हम सभी बाबा बालेश्वर नाथ से यह प्रार्थना करने के लिए एकत्रित हुए है कि वह जिला प्रशासन को सदबुद्धी प्रदान करे ।

समाजसेवी सागर सिंह राहुल ने चेतावनी दुहराते हुए कहा कि जिला प्रशासन मागो को पुरा करने में देर करके खुद ही उग्र आंदोलन को आमंत्रित कर रही है। आकाश पटेल बिटू ने भी बलिया बन्दी की चेतावनी को पुनः दुहराया बताया कि सभी व्यापार मंडल इस भ्रष्टाचारी ईओ के निलंबन की माग पर अडिग इस भ्रटाचारी इओ के निलंबन की माग पर अडिग इस दौरान मौजूद रहे बी एच यू के छात्र देव ने कहा कि विकाश पाण्डेय हमेशा ही गलत के विरुद्ध लड़ते रहते है । उन्हें इस तरीके से गलत तरीके से फर्जी मुकदमे में फसाना प्रशासन को महगा पड़ेगा । कार्यक्रम के दौरान प्रकाश रौनियार सुशील यादव, पप्लु जी, व्यापारी नेता कन्हैया अग्रवाल, दिनेश तिवारी, घनश्याम यादव, रतन पाण्डेय , शिव शेखर, राहुल चौरसिया, धीरज टाय, आशीष बिटटु, चन्दन ओझा, चन्दन जी, आदि लोग उपस्थित रहे आभार व्यक्त अमित दुबे ने किया।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]