![Voice Reader](https://balliaxpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://balliaxpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://balliaxpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://balliaxpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूल में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को मंगलवार (07 दिसम्बर 2021) को सहायक उपकरण उपलब्ध करायें गये।
एलिम्को (कानपुर) व समेकित शिक्षा के सहयोग से बीएसए कार्यालय परिसर में आयोजित शिविर का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्र व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के संगठन मंत्री मनीष, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. धमेन्द्र ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्जवलित करके किया।
इस दौरान लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सभी उपस्थित लोगों को मतदान की शपथ दिलायी गई। अतिथियों ने दिव्यांग बालक और बालिकाओं को 14 ट्राईसाइकिल, 17 कैलीपर्स, 15 ह्वील चेयर, 7 सीपी चेयर, 32 एमआर किट, 4 रोलेटर, 48 श्रवण यन्त्र, 2 बैसाखी, 6 ब्रेल किट,4 छड़ी का वितरण किया गया। वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार दिव्यांग बच्चों के साथ ही समाज के हर वर्ग की मदद कर रही है। कहा कि दिव्यांगजनों की सेवा से बड़ा कोई नेक कार्य नहीं है। समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपने सामर्थ्य के अनुसार जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए।
बीएसए शिव नारायण सिंह ने आभार जताते हुए कहा कि दिव्यांगों की सेवा ईश्वर की सेवा से बढ़कर है। विभाग इन बच्चों के अन्दर मौजूद विशेष प्रतिभा को निखारने के लिए प्रयासरत है।
इस दौरान भाजपा उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह, जिला समन्वयक (समेकित शिक्षा) ओपी सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी ( हनुमानगंज) धर्मेंद्र कुमार, एलेम्को के डा. विक्रम सिंह, डा. नरेन्द्र कुमार, अनिल वर्मा, प्रदीप यादव, अरविंद सिंह, जितेन्द्र सिंह शिवकुमार सिंह विवेक तिवारी आदि थे।