बलिया : मतदाता जागरूकता की हुई बैठक

स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के विषय में कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय कोटवा, नारायणपुर नंबर 3 में बैठक की गई। इस बैठक में प्रधानाध्यापक ने बताया गया कि चुनाव में प्रत्येक व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी हो वह बीएलओ से संपर्क करके अपना नाम वोटर लिस्ट में अवश्य दर्ज कराएं और अपनी इच्छानुसार अपने मतदान का प्रयोग करके योग्य व्यक्ति को विजयी बना कर लोकतंत्र को मजबूत बनाये। इस प्रकार लोकतंत्र में होने के कारण प्रत्येक नागरिक परोक्ष रूप से सत्ता और शासन के संचालन में भागीदारी ले सकता है।

चुनाव के अवसर पर सही व्यक्ति को मतदान देकर मतदाता लोकतंत्र की रक्षा कर सकता है। चुनाव लोकतंत्र में प्रत्येक नागरिक को 5 वर्ष में एक बार अवसर देता है कि अयोग्य,स्वार्थी और अकर्मण्य प्रत्याशी को सत्ता से बाहर करके कर्मठ और ईमानदार प्रत्याशी को जनता का प्रतिनिधि बनाकर भेजें। ईमानदार प्रत्याशी चुनाव जीतकर अपने गांव, जिला और प्रदेश के विकास में योगदान देता हैं। इस बैठक में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षा मित्र,सहायक अध्यापक और अभिभावकगण उपस्थित थे।

Leave a Comment