बलिया : पानी भरे गड्ढे में युवक की शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी , पुलिस जांच में जुटी

सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के काजीपुर (चकिया) गांव के समीप गुरुवार को सुबह पानी भरे गड्ढे में अज्ञात युवक की शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई, वहीं घटना गुरुवार की सुबह 6:00 बजे की है मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण गुरुवार को सुबह 6:00 बजे के करीब शौच करने के लिए जा रहे थे कि काजीपुर चकिया गांव के बाहर सटे कब्रिस्तान के बगल में मुन्ना खान के तालाब में शव को तैरता हुआ देखा जिसकी सूचना डायल 112 को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल उच्च अधिकारियों को इसकी घटना की जानकारी दी।

सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार तिवारी, थानाध्यक्ष राजेश यादव, क्राइम ब्रांच के स्पेक्टर राजेश मिश्रा, व हल्का दरोगा सूर्यनाथ यादव तथा चौकी प्रभारी सिकंदरपुर मुरारी मिश्रा समेत भारी संख्या में पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया, वहीं युवक की पहचान इलाहाबाद फूलपुर निवासी अच्छे लाल उर्फ अजय पटेल उम्र 35 वर्ष की के रूप में हुई है, जानकारों की माने तो मृतक 28 तारीख को एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया था, इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है,

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]