बलिया : स्वच्छ ग्राम हरित ग्राम कार्यक्रम के अंतर्गत कौशल विकास प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

नेहरू युवा केंद्र द्वारा बृहस्पतिवार को विकास खण्ड चिलकहर के ग्राम भदपा गांव में कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र में स्वच्छ ग्राम हरित ग्राम कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण और भारत सरकार के कैच द रेन अभियान फेज 2 की शुरुआत की गयी। जिसमें 80 युवाओ के द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा, संस्थान के निदेशक करनैश सिंह, जिला परियोजना अधिकारी सलभ उपाध्याय और प्रशिक्षक अभिषेक राय के द्वारा द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई। प्रशिक्षक अभिषेक राय द्वारा युवाओं को स्वच्छता और हरियाली का महत्व बताते हुए आग्रह किया गया कि वे अपने जन्मदिवस पर एक एक पेड़ गोद लेकर उसको बड़ा करने के संकल्प ले।

अतुल शर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए कहा कि युवा ही इस अभियान को आत्मसाध कर जन जन तक ले जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि आज एक युवा भी स्वच्छता को आत्मसाध कर लेता है तो यह प्रशिक्षण सफल माना जाएगा। इसी मौके पर सब अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से कैच द रेन अभियान की शुरुआत अभियान के कैलेंडर युवाओं में बांट कर और जल संरक्षण की शपथ दिलाकर व इसके बारे में उन्हें बताकर की गई। कार्यक्रम में करनैश सिंह, शैलेश ओझा, सलभ उपाध्याय, सौरभ सिंह के द्वारा भी वक्तव्य दिए गए। युवा मंडल से सदस्यों, पप्पू, इंद्रमणि, मनोज इत्यादि का सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]