बलिया : केन्द्रीय कार्यालय का किया गया उद्घाटन

स्थानीय नगर पंचायत चितबड़ागांव स्थित वार्ड संख्या- 4 मालवीय नगर में केंद्रीय कार्यालय का भव्य उद्घाटन किया गया।राष्ट्रीय कार्यरत पार्टी की केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि विश्वनाथ पांडेय ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित तथा दीप प्रज्वलित कर फीता काटकर किया। तत्पश्चात अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय कार्यरत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अथक प्रयास तथा कड़ी मेहनत के बल पर अपनी पार्टी का केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया। कहा कि देश में विभिन्न दलों के लोग गरीब मजलूम तथा असहाय व्यक्तियों पर आए दिन लगातार प्रताड़ना किया जा रहा है। तथा उक्त दलों द्वारा सिर्फ एक एजेंडा तैयार कर लोगों को गुमराह करने का काम किया जा रहा है जिससे गरीब मजलूम तथा असहाय लोग पीसे जा रहे हैं इसलिए इन सब समस्याओं को देखते हुए राष्ट्रीय कार्यरत पार्टी का गठन कर केंद्रीय कार्यालय खोला गया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ पदाधिकारी ललन तिवारी ने कहा कि आने वाले समय में गरीब ,दबे कुचले तथा असहाय और हम सभी स्वजातीय बंधुओं की हक की लड़ाई तथा गरीबों की लड़ाई लड़ी जाएगी तथा हर संभव प्रयास कर सरकारी व्यवस्था को सुचारू रूप से आम जनों तक उपलब्ध कराई जाएगी । इस क्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष टुनटुन पांडेय ने कहा कि आगामी वर्ष 2022 में विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय कार्यरत पार्टी उत्तर प्रदेश के समस्त 403 सीटों पर उम्मीदवार खड़े कर विधानसभा चुनाव लड़ाएंगे। तथा प्रदेश में चल रही लूट , खसोट अत्याचार, दुराचार जैसे जघन्य अपराधों को रोकने में हमारी पार्टी अग्रसर रहेगी।

कार्यक्रम के तहत कुछ नए पदाधिकारियों की घोषणा के क्रम में राकेश पांडेय संगठन मंत्री, महात्मा पांडेय जिला अध्यक्ष बलिया, जनार्दन पांडेय जिला अध्यक्ष मऊ, प्रमोद पांडेय जिलाध्यक्ष गाजीपुर, ताराचंद तिवारी जिला संरक्षक बलिया, लल्लन तिवारी जिला सह संरक्षक बलिया के पद पर चयनित किया गया। तत्पश्चात बलिया जनपद सहित विभिन्न जनपदों से आए पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया।

मौके पर मुख्य रूप से वीरेंद्र पांडेय, अमितेश पांडेय, अमरजीत पांडेय, मनजीत पांडेय, रंजीत पांडेय तथा विकास पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राम नारायण पांडेय तथा संचालन उदय नारायण पांडेय ने किया।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]