पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर द्वारा जारी यातायात जागरूकता अभियान के आदेश के पर अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रभारी यातायात विश्वदीप सिंह ने लगातार यातायात संबन्धी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन सभागार में पुलिस कर्मचारीगणों को हेल्मेट वितरण कर दो पहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट पहनने के सम्बन्ध मे जागरूक करते हुए निर्देशित किया कि जब भी यात्रा करें हेल्मेट अवश्य पहने और साथ ही साथ आमजनमानस को भी हेल्मेट पहनने व यातायात संबंधी नियमों के संबंध में जागरूक करें ।