रविवार को सुबह स्वाधीनता के अमृत महोत्सव आयोजन समिति के तत्वाधान में चल चल रही भारत माता व स्वतन्त्रता आंदोलन में शहीद हुए वीरों व बलिया के वीर शहीदों के चित्रों से सुसज्जित रथयात्रा का जनपद के विभिन्न नगर क्षेत्रों व विभिन्न खण्डों के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रो में स्वागत किया गया। इस क्रम में भारत माता पूजन रथ नगर के टाउनहाल रोड के मैदान से निकला जो शहर के विभिन्न चौराहों, मार्गों से होते हुए चौक पहुंची, जहां भारत माता का पूजन, आरती किया गया।
शोभायात्र में सबसे आगे भारत माता, मंगल पांडेय, प्रसिद्ध स्वतन्त्रता संग्राम के शहीदों के साथ बलिया के गुमनाम अमर बलिदानियों जिसमें गंगू बाबा मेहतर, वीर उदैया, वीर बुद्धु भगत आदि अमर बलिदानियों के चित्रों से सुसज्जित रथ आगे आगे आगे चल रही तो पीछे परमेश्वरनश्री, हरनाम व सचिन के नेतृत्व में कतारबद्ध तरीके से गणमान्य व्यक्ति व बच्चे चल रहे थे। इस बीच चारों ओर भारत देशभक्ति गीतों की गूंज सुनाई पड़ रही थी।ज्ञात हो कि यह यात्रा नाम गुमनाम अमर बलिदानियों के त्याग को बताने व जनमानस में राष्ट्रप्रेम का भाव जागृत करने का कार्य कर रही है।
इस अवसर पर परनेश्वरनश्री, हरनाम, उमापति, संजय कश्यप, रवि सोनी, सचिन, अमृत महोत्सव आयोजन समिति के नगर संयोजक आशीष गुप्ता, बजरंग प्रताप सिंह, राजेश गुप्ता, पंचानन्द सिंह, राजेश्वर गिरी शमशेर बहादुर, रमेश सिंह, सन्तोष, राजेश पतंजलि, मारुति नन्दन, के साथ अन्य गणमान्य बन्धु व बच्चे उपस्थित थे।