शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी ने जनपद के फेफना में 551 जोड़ो का सामुहिक विवाह समारोह होना प्रस्तावित है जो उत्तर-प्रदेश सरकार के निर्देश के क्रम में किया जा रहा है । ए.एस.पी ने सामुहिक विवाह स्थल का निरीक्षण किया। जिसमें सुरक्षा व्यवस्था व शांति व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु संबन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ।
उक्त कार्यक्रम में लगभग एक से डेढ़ लाख लोगो के सम्मिलित होने की संभावना है । जिसकी व्यवस्था व संचालन मंत्री उपेन्द्र तिवारी द्वारा किया जा रहा है । आवागमन में किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो, को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था व रूट डायवर्जन के संबन्ध में भी प्रभारी निरीक्षक फेफना व यातायात प्रभारी को निर्देशित करते हुए ब्रीफ किया गया ।