एलआईयू दरोगा के पुत्र शिवम ने बढ़ाया मान ,आईआईटी में हुआ चयन

मिर्जापुर –

मिर्जापुर एलआईयू में दरोगा के पद पर कार्यरत लल्लन सिंह के बेटे शिवम सिंह का आईआईटी में हुआ चयन, शिवम गाजीपुर के रेवतीपुर पकड़ी गांव के मूल निवासी हैं । शिक्षा दीक्षा लखनऊ के रेड रोज पब्लिक स्कूल लखनऊ से हुई है। शिवम शुरू से ही प्रतिभाशाली रहे । हाई स्कूल में 95 व इंटर में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त करके मेधावी होने का पहले ही प्रमाण पत्र दे चुके हैं ऑल इंडिया रैंक आईआईटी में 4652 वी रैंक हासिल करके अपने जिले का मान बढ़ाया । शिवम सिंह 5 वर्ष से लखनऊ में ही रहकर पठन-पाठन का कार्य कर रहे है शिवम सिंह दो भाई और एक बहन में सबसे बड़े हैं । बेटे का आईआईटी में चयन होने के बाद दरोगा लल्लन सिंह को लोगों ने बधाई दी ।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]