![Voice Reader](https://balliaxpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://balliaxpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://balliaxpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://balliaxpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
रिपोर्ट – राजीव चतुर्वेदी
मतदाता जागरूकता अभियान रैली प्राथमिक विद्यालय दोथ सियर में निकाली गई।इस रैली को विद्यालय की प्रधानाचार्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली विद्यालय से होते हुए गांव और कस्बों में गई और लोगों को मतदान के बारे में जागरूक किया। इस रैली का नारा था ‘घर घर अलख जगायेंगे मतदाता जागरूक बनाएंगे’ बच्चों की इस रैली की सभी ने प्रशंसा की।
इसी क्रम में प्राथमिक शिक्षा केंद्र हनुमानगंज में भी मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई और लोगों ने पोस्टर और बैनर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। साथ में लोगों ने मतदाता शपथ ली कि वे 2022 के विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करेंगे और अपने आस पड़ोस के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। कमपोजिट विद्यालय बनरही हनुमानगंज में चुनाव पाठशाला का आयोजन किया गया ।
जिसमें गांव की महिलाओं और पुरुषों ने प्रतिभा किया उन लोगों को मतदान की बारीकियों के बारे में बताया गया और उनसे मतदान के बारे में विचार विमर्श किया गया। महिलाओं ने अपने विचार रखते हुए कहां की उन्हें मतदान में शत प्रतिशत प्रतिभाग करना चाहिए क्योंकि इसी से उन्हें समाज में बराबरी का हिस्सा मिलेगा ।निर्वाचन आयोग का भी उद्देश्य की होने वाले चुनाव में महिलाओं की प्रतिभागिता बढ़ाई जाए।