बलिया : एएसपी के नेतृत्व में मनाया गया यातायात जागरूकता अभियान

आरके मिशन स्कूल में बुधवार को यातायात जागरूकता अभियान मनाया गया । यातायात जागरूकता अभियान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ए.एस.पी विजय त्रिपाठी व भूषण वर्मा क्षेत्राधिकारी नगर, विश्व दीप सिंह यातायात प्रभारी,अरुण कुमार सिंह प्रतिसार निरीक्षक आदि उपस्थित रहे। कक्षा यू.के .जी के छात्र/ छात्रा द्वारा बुके देकर अतिथियों का स्वागत किया गया । मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी द्वारा छात्र-छात्राओं को यातायात संबंधी नियमों को विस्तार से समझाया गया इसके साथ ही यातायात चिन्हो के बारे में बताया गया ।

भूषण वर्मा क्षेत्राधिकारी नगर ने भी अपने संबोधन में यातायात माह के महत्व व उसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि कुहासा के मौसम में ज्यादा दुर्घटना दृष्टिबाधिता के वजह से होती है अतः इस पर ध्यान देना चाहिए । लाला रत्नेश्वर प्रधानाचार्य आर.के मिशन स्कूल ने कहा कि यातायात माह,यातायात के प्रति जनचेतना का सशक्त माध्यम है। यह यातायात जागरूकता अभियान रोटरी क्लब के तत्वाधान में किया गया। प्रबंधक आर.के मिशन स्कूल ने कार्यक्रम में पधारे सभी गणमान्य व्यक्तियों के प्रति आभार प्रस्तुत किया व साथ ही कहा कि रोटरी क्लब इंटरनेशनल ऐसे आयोजन के माध्यम से जन चेतना प्रसार का कार्य करता है । कार्यक्रम का सफल संचालन रिया पांडेय व आयुषी ने किया । कार्यक्रम में सभी शिक्षक व शिक्षिका उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]