![Voice Reader](https://balliaxpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://balliaxpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://balliaxpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://balliaxpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
रिपोर्ट – राजीव चतुर्वेदी
आईजीआरएस से सम्बंधित अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक हुई। उन्होंने सभी विभागों के पेंडिंग पड़ी आईजीआरएस के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने ने जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पाण्डेय को निर्देश दिए कि बाँसडीह में 13, सिकन्दरपुर में तीन, रसड़ा में 02 डिफाल्टर है उसको तत्काल निस्तारण कराने को कहा। साथ ही विधुत विभाग के 02, कौशल विकास के एक, पीडब्ल्यूडी विभाग के एक, बेसिक शिक्षा विभाग के दो, तहसील सिकन्दरपुर के 06, तहसील बाँसडीह के 04, तहसील सदर के 03 एवं समाज कल्याण विभाग के 09, डिफॉल्टर पाए गये। उन्होंने ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने विभाग के डिफाल्टर को हर हाल में 30 नवम्बर तक निस्तारण कराने को कहा।
बैठक में एसडीएम सदर जुनैद अहमद, सीआरओ, एसडीएम बाँसडीह सीमा पाण्डेय, एसडीएम सिकन्दरपुर प्रशांत कुमार, बीएसए शिवनारायण सिंह, समाज कल्याण अधिकारी अभय कुमार सिंह, उप कृषि निदेशक इन्द्राज एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।