रिपोर्ट – नवल जी
अरविंद गांधी व्यापारी नेता नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अध्यक्ष नेकपा माओवादी सांसद माननीय पुष्प कमल दहान प्रचंड जिसे कल जनकपुर नेपाल में शिष्टाचार भेंट किया ।चुकी स्टेट नंबर 2 में उनके सहयोग से सरकार चल रही है जिसमें मधेसी क्षेत्र में रहने वाले समाज के लोगों के बेहतरी और उन्हें और अधिकार देने के संदर्भ में वार्ता किया ।यह मुलाकात स्टेट नंबर 2 के गृह मंत्री माननीय भारत शाह जी के पहल पर हुआ। प्रतिनिधिमंडल में रामकिशोर शाह , सुभाष प्रसाद एवं नितेश गांधी भी उपस्थित रहे। वार्ता सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ उन्होंने आश्वासन दिया कि मद्धेशिया की लड़ाई चलती रहेगी क्योंकि संविधान के तहत उन्हें और अधिकार दिलाना है। कल वह मद्धेशिया के कार्यक्रम में जनकपुर में आए थे।