गोवा विधान सभा द्वारा आयोजित ‘नेशनल पंचायत पार्लियामेंट’ कार्यक्रम में देश के पंचायत प्रतिनिधियों व युवाओं से भरी सभा को स्मृति सिंह ने संबोधित किया। गोवा की राजधानी पणजी में डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित विभिन्न सत्रो का उद्देश्य सभी युवा प्रतिनिधियों को एक मंच पर लाना है ताकि देश में लोकतंत्र को मजबूती मिले और एक राष्ट्रवादी सोच का निर्माण हो सके।
इस कार्यक्रम में विशिष्ट वक्ता के रूप में आमंत्रित करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री डॉ० श्री प्रमोद सावंत जी एवं एम०आई०टी० – एस०ओ०जी०,पुणे के निदेशक श्री राहुल जी को स्मृति सिंह ने हृदय से आभार व्यक्त किया।गोवा की आजादी के 60वीं और भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन एम०आई०टी० – एस०ओ०जी०, पुणे के सहयोग से किया गया।
इस कार्यक्रम में गोवा के माननीय मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत जी, गोवा के माननीय विधानसभाध्यक्ष श्री राजेश पटनेकर जी, पूर्व थलसेनाध्यक्ष व पूर्व राज्यपाल श्री जे जे सिंहजी, हिमांशु सर, छवि राजावत दीदी, सहित विभिन्न प्रदेशों के गणमान्य एवं गोवा के मा. मंत्री व अधिकारीगण, गोवा के बुद्धिजीवी व्यक्तित्वगण उपस्थित थे। उक्त अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ० श्री प्रमोद सावंत जी ने स्मृति सिंह को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।