बलिया : तीन सगे भाइयों के घर में नगदी समेत कीमती सामान हुवा चोरी मचा हड़कंप

सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के भरथाव मे मंगलवार को तीन सगे भाइयों के नगदी समेत लाखों के समान चोर समेट ले गए हैं, चोरी की घटना से गांव में हड़कंप मच गया है चोरी की घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर सुराग लगाने का प्रयास किया लेकिन चोरों का कहीं अता पता नहीं चल सका मिली जानकारी के अनुसार भरथाव निवासी तीन भाइयों में जय प्रकाश पाठक ओम प्रकाश पाठक व सुनील पाठक का परिवार एक ही मकान में अलग अलग रहता है सोमवार की रात मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर चोरों ने सभी के कमरों की कीमती सामान चोरी कर रफूचक्कर हो गए मंगलवार की सुबह जब महिलाओं ने देखा कि पूरा सामान बिखरा पड़ा है चोरी की जानकारी हुई तो परिवार में खलबली मच गई गांव के बाहर बगीचा में बख्शा व सूटकेस टूटे पड़े मिले पीड़ितों ने चोरी की घटना की जानकारी सिकंदरपुर थाने को दी इसके तुरंत हल्का उपनिरीक्षक जगदीश सिंह ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरु कर दिया ओम प्रकाश की पत्नी का कहना है कि ₹12000 समेत सोने चांदी गहने व कीमती कपड़े शामिल है, वही सुनील की पत्नी ललिता ने बताया कि चोर उनके सात हजारों रुपए समेत कपड़े,गहने ले गए हैं, वही जयप्रकाश का परिवार दिल्ली रहता है जिसके कारण उनके सामान का आकलन नहीं हो सका कि क्या उनके घर में चोरी हुआ है पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है लेकिन इस चोरी की वारदात से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है,

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]