बेरुआरबारी ब्लॉक में खंड शिक्षा अधिकारी बेरुआरबारी लोकेश मिश्रा और प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री संजय दुबे ने मतदाता जागरूकता अभियान रैली को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। इस रैली का उद्देश्य लोगों के मध्य मतदान के प्रति जागरूकता फैलाना है ताकि वे होने वाले चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। इस रैली में लोगों ने हिस्सा लिया और मतदाताओं को जागरूक किया । इस रैली में विभाग के अन्य लोगों ने भी प्रतिभाग किया और मतदान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।