बैरिया के स्थानीय थाना क्षेत्र के बैरिया-लालगंज मार्ग पर स्थित स्थानीय कोल्ड स्टोर के समीप दोपहर अज्ञात वाहन के धक्के से 40 वर्षीय युवक की मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार उक्त थाना क्षेत्र के कस्बा के परती निवासी 40 वर्षीय उमेश यादव पुत्र शिवजी यादव हिरो स्पेलेंडर बाइक से अपनी बहन के यहां लालगंज जा रहा था की बैरिया-लालगंज मार्ग पर कोल्ड स्टोरेज के पास लालगंज की तरफ से आ रही अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिसमें मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गई।स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसएचओ शिव शंकर सिंह और बैरिया चौकी ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दिया।सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।