![Voice Reader](https://balliaxpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://balliaxpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://balliaxpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://balliaxpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
सिकन्दरपुर के खेजुरी थानांतर्गत मासूमपुर गांव में शनिवार को टुल्लू पम्प के माध्यम से हैंडपम्प में उतरे करन्ट की चपेट में आ कर 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई।युवक की मौत से परिवार वालों में कोहराम मच गया है।युवक की मौत के बाद परिवार वालों ने आनन फानन उस का अन्तिम संस्कार भी कर दिया।
जानकारी के अनुसार मासूमपुर गांव के निवासी मनोज सोनी पुत्र विरेन्द्र सोनी शनिवार को तड़के करीब तीन बजे सो कर उठने पर पानी भरने के लिए जैसे ही हैंडपम्प के हैंडिल को पकड़ा की उस में टुल्लू पम्प के माध्यम से आ रहे करन्ट की चपेट में आ कर जमीन पर गिर कर बेहोश गया।परिवार वालों ने सुबह उठ कर जब मनोज को जमीन पर पड़ा देखा तो वे घबरा गए और तत्काल ही मनोज को लेकर इलाज हेतु स्वास्थ्य केन्द्र ले गए जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।