बलिया : आम आदमी पार्टी का अधिवक्ता मनोज राज’हंस’ ने किया सदस्यता ग्रहण

रिपोर्ट – नवल जी

डाक-बंगले में आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव अमरेंद्र सिंह के नेतृत्व में बलिया नगर निवासी अधिवक्ता मनोज राय हंस के साथ दर्जनों अधिवक्ता साथियों संग तथा महिला साथियों सहित आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। मनोज राय हंस के सदस्यता पर प्रदेश सचिव अमरेंद्र सिंह ने कहा की मनोज की के साथ आने से बलिया में पार्टी को मजबूती मिलेगी। इसी क्रम में मनोज राय हंस ने कहा की आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर आज हमने अपने अधिवक्ता साथियों तथा महिला मोर्चा की साथियों के साथ आम आदमी पार्टी के साथ जुड़े ताकि आम जनता की मूल भूत सुविधाओं को पुरा कराया जा सके।

आज के सदस्यता कार्यक्रम में प्रदेश सचिव ने बिजली गारंटी योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अब उत्तर प्रदेश की जनता को भी मुफ्त बिजली दिल्ली की भांति दिलवाने के लिए कार्यकर्ता गांव-गांव काम कर रहे हैं जिसमें जनता को 300 यूनिट बिजली मुफ्त तथा पुराना बिजली बिल माफ कराने के लिए रजिस्ट्रेशन अभियान चलाया जा रहा है।इस कार्यक्रम में बलिया सदर विधानसभा प्रत्याशी अजय राय मुन्ना भी मौजूद रहे।आज के इस कार्यक्रम में सदस्यता ग्रहण करने वाले लोग निम्नलिखित हैं

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]