बहुजन समाज पार्टी बलिया के पूर्व जिलाध्यक्ष राम अशीष गौतम ने मंगलवार सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष लखनऊ में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। श्री गौतम ने लखनऊ से भारत एकता टाइम्स के जिला प्रतिनिधि से मोबाइल पर एक खास बात- चीत में बताया कि बसपा अब अपने मिशन से पूरी तरह भटक गयी है। बसपा अब वह बसपा नहीं रही ,जो मान्यवर कांशीराम जी के जमाने में थी।अब इसमें काम करने वालो की कोई पूछ नहीं है। अब बसपा का मिशन कमीशन में बदल गया है।
श्री गौतम ने आगे कहा कि मैं 6 नवम्बर को बलिया आ रहा हूं और कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित बाबासाहेब डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद अपनी पूरी ताकत से सपा को मजबूत करने का कार्य शुरु करुंगा ताकि 2022 में सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया जा सके। क्योकि अब इसी में बहुजन समाज की भलाई है।