पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देश में व अपर पुलिस अधीक्षक के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना पकड़ी पुलिस को मिली सफलता ।
3 नवंबर को थाना पकड़ी प्र.नि.विनोद कुमार मय फोर्स व स्थानीय पुलिस टीम के उ.नि.मृत्युंजय सिंह द्वारा दीपावली पर्व के दृष्टिगत शांति/सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु क्षेत्र भ्रमणशील होकर गस्त व संदिग्ध वस्तुओं/व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी उसी समय मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ लोग चोरी की योजना बना रहे हैं । इस सूचना पर थाना पकड़ी पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए ग्राम उससा के पास से सूरज चौहान पुत्र राजा चौहान निवासी बाछापार थाना पकड़ी, राज कुमार चौहान पुत्र जयनाथ चौहान निवासी बाछापार थाना पकड़ी,आत्मा चौहान पुत्र जयनाथ चौहान निवासी करौदी थाना भीमपुरा को समय 3.30 बजे (रात्रि भोर में) गिरफ्तार किया गया।जिनके कब्जे व तलाशी से 1 अदद सब्बल (रम्मा), 1 अदद हथौड़ी मय लकड़ी बेट, 1 अदद तमंचा व 1 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद बरामद किया गया । थाना पकड़ी पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया गया।