गोरखपुर : नवंबर माह में होगी जलसों की बहार

नवंबर माह में शहर के कई मोहल्लों में जलसा होगा। जिसके जरिए दीन-ए-इस्लाम व पैग़ंबर-ए-आज़म हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की तालीम को आम किया जाएगा। एकता, भाईचारगी व मोहब्बत का भी पैग़ाम आम होगा। रेती रोड निकट मदीना मस्जिद पर मंगलवार 2 नवंबर को रात 8:30 बजे से जलसा-ए-ईद मिलादुन्नबी होगा। जिसमें नायब काजी मुफ़्ती मोहम्मद अज़हर शम्सी व गौसिया मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद अहमद निज़ामी तकरीर करेंगे। नात-ए-पाक कासिद रज़ा इस्माइली, मोहम्मद अफरोज क़ादरी पेश करेंगे। संचालन हाफ़िज़ अज़ीम अहमद नूरी का होगा।


बुधवार 3 नवंबर को रात 8:30 बजे से चक्शा हुसैन पचपेड़वा गोरखनाथ में जलसा-ए-ईद मिलादुन्नबी होगा। जिसमें मौलाना इम्तियाज़ अहमद व मुफ़्ती मोहम्मद अज़हर शम्सी की तकरीर होगी। नात-ए-पाक शादाब अहमद रज़वी व अफरोज क़ादरी पेश करेंगे।

इमाम बारगाह पुराना गोरखपुर गोरखनाथ में अराकीने अंजुमन ख़्वातीने इस्लाम की ओर से शनिवार 6 नवंबर को सातवां जलसा-ए-ख़्वातीन रात 8 बजे से शुरु होगा। संचालन मुफ्तिया तमन्ना नूरी करेंगी। तकरीर मुफ्तिया फिरदौस जबीं, मुफ्तिया ग़ाजिया खानम, आलिमा नाजिश फ़ातिमा करेंगी। नात-ए-पाक आलिमा समीना जबीं व आलिमा गुलफिशां पेश करेंगी।

वहीं बुधवार 10 नवंबर को हुसैनाबाद चक्शा हुसैन गोरखनाथ में पैग़ामे हक कांफ्रेंस रात 8:30 बजे से शुरु होगी। जिसमें संतकबीरनगर के मुफ़्ती अख़्तर हुसैन अलीमी, घोसी के मुफ़्ती शमशाद अहमद मिस्बाही तकरीर पेश करेंगे। नात-ए-पाक मौलाना सैफ अली, छ्त्तीसगढ़ के सैयद अब्दुल क़ादिर, नूर अहमद नूर पेश करेंगे। संचालन मौलाना मोहम्मद हारून अलीमी का होगा।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]