बलिया : पंचायत भवन पुलिस विभाग से खाली कराने के लिए ग्राम प्रधान ने प्रमुख सचिव पंचायत विभाग सहित आईजी वाराणसी क्षेत्र को लिखा पत्र

रिपोर्ट – कमल राय

चिलकहर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत नगपुरा में पंचायत भवन पुलिस विभाग से खाली कराने के लिए ग्राम प्रधान रणधीर कुमार पासवान ने प्रमुख सचिव पंचायत विभाग लखनऊ व आईजी वाराणसी क्षेत्र को पत्र लिखकर तत्काल पुलिस चौकी ‌नगपुरा से खाली‌ कराने की मांग की है। ग्राम प्रधान ने बताया कि सरकार का पंचायत भवनों का‌ निर्माण व मरम्मत कार्य करने का‌ निर्देश है साथ ही पंचायत भवन से ही संचालित करने‌ बैठक कराने का निर्देश है । वही पंचायत सहायक का बैठने का स्थान भी वही ‌निर्धारित ‌है।

श्री पासवान ने कहा कि जनपद स्तर पर भी जिलाधिकारी व पुलिस ‌अधीक्षक बलिया से भी तत्काल पंचायत भवन से पुलिस चौकी ‌नगपुरा से ‌खाली करने की मांग की है।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]