बलिया : मिर्चे के खेत से गाय को भगाना पड़ा महंगा ,पिता व पुत्र पर लाठी डंडे व धारदार हथियार से हुवा हमला

रिपोर्ट – राजीव चतुर्वेदी

हल्दी थाना क्षेत्र के कठहीं गांव निवासी एक व्यक्ति को अपने मिर्चे के खेत से गाय को भगाना काफी मंहगा पड़ गया।गाय के मालिकों ने मिलकर रविवार की देर शाम पिता व पुत्र पर लाठी डंडे व धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच गए और गंभीर रुप से घायल व्यक्ति को हास्पिटल पहुंचाया।इसकी जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को हुई तो दर्जनों की संख्या में हास्पिटल पर पहुंच कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

हल्दी थाना क्षेत्र के कठहीं गांव निवासी सुरेन्द्र पांडेय (50)वर्ष पुत्र श्रीराम पान्डेय तथा उनके लड़के दीप शंकर पांडेय (18) वर्ष कृपालपुर-पुरास मार्ग के पास मिर्च का खेत है।जिसमें रविवार की शाम किसी की गाय घुस गई थी।जिसको लेकर उक्त लोगों से कहा सुनी हो गई।अचानक देर शाम गाय के मालिकों सहित 10-12 की संख्या में लोग लाठी,डण्डे व धारदार हथियार के साथ उनके खेत पर पहुच गए जहाँ सुरेंद्र पांडेय अपने लड़के के साथ मौजूद थे, वहा पहुंचते ही सभी ने मिलकर लाठी डंडे व धारदार हथियार से सुरेन्द्र पाण्डेय तथा उनके लड़के दीपशंकर के ऊपर प्रहार करके लहुलुहान कर दिया।आस-पास के लोगों की सूचना पर थानाध्यक्ष सुरेश चंद्र द्विवेदी अपने हमराहियों के साथ पहुंच गए। घायल लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवानी पहुंचाया। जहाँ सुरेंद्र की स्थिति नाजुक देखते हुए चिकित्सको ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जहाँ उनका इलाज चल रहा है।वहीं थानाध्यक्ष हल्दी ने बताया कि सुरेन्द्र पांडेय की तरफ से तहरीर मिल चुकी है।आरोपियों को पकड़ने के लिए रात से ही दबिश दी जा रही है।जल्द ही आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होंगे।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]