बलिया : पुरानी पेंशन बहाली को लेकर हजारों सरकारी कर्मचरियों ने पदयात्रा कर जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन

रिपोर्ट – नवल जी

पुरानी पेंशन बहाली के समर्थन और निजीकरण के विरोध में आज बलिया में सरकारी कर्मचारियों द्वारा अटेवा पेंशन बचाओ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर मंडल अध्यक्ष ओपी राय जिला अध्यक्ष समीर पांडे महामंत्री लक्ष्मण सिंह एवं कार्यक्रम प्रभारी विनय राय के नेतृत्व में एनपीएस निजी करण भारत छोड़ो पदयात्रा कंपनी बाग कलेक्ट्रेट परिसर बलिया से संचालित की गई एनपीएस निजी करण भारत छोड़ो पदयात्रा अपने निर्धारित स्थल कंपनी बाग से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए पुनः कलेक्ट्रेट परिसर में जाकर समाप्त हुई इस पद यात्रा कार्यक्रम को जनपद के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी संगठनों का पूर्ण समर्थन प्राप्त हुआ पदयात्रा के निर्धारित मार्ग में प्राप्त व्यापक जन सहयोग ने पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन और निजी करण की समाप्ति के प्रति अटेवा की प्रतिबद्धता को प्रमाणित किया ।

यात्रा को सफल बनाने के लिए जिला कार्यकारिणी के राकेश मौर्य अखिलेश सिंह लाल बहादुर शर्मा संजीव कुमार के साथ-साथ ब्लॉक अध्यक्ष रसड़ा मुन्नू राम नवा नगर अध्यक्ष आलोक कुमार यादव सियर अध्यक्ष नंदलाल शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष पंदह रामप्रवेश चौधरी, राजीव गुप्ता गढ़वार ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह हनुमानगंज ब्लाक अध्यक्ष अंकुर कुमार द्विवेदी बेलहरी ब्लॉक अध्यक्ष अजय कुमार दुबे बैरिया ब्लॉक अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह आदि सक्रिय सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही । उक्त कार्यक्रम में अविनाश उपाध्याय अध्यक्ष राज्य कर्मचारी महासंघ अजय सिंह राजेश पांडे रामनाथ पासवान राजेश सिंह रंजना पांडे आदि अन्य शिक्षक व कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों के साथ साथ आईटी सेल प्रभारी कृपा शंकर सैनी व सैकड़ों शिक्षक व कर्मचारी साथियों की सहभागिता रही ।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]