बलिया : न्यायालय में अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या के विरोध में तहसील अधिवक्ताओ ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट – अंगद कुमार

शाहजहांपुर के न्यायालय में बीते दिनो अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसके विरोध में सिकंदरपुर तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए घटना की निंदा की है, व मुख्यमंत्री को संबोधित तहसीलदार सिकंदरपुर को ज्ञापन सौंपा।

अधिवक्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों में अधिवक्ताओं की हत्या किए जाने की तथा अन्य मामले हाल ही में सामने आए हैं,जो अत्यंत निंदनीय एवं दुखद है,अभी देखा जा रहा है कि विभिन्न न्यायालय परिसरों में अराजक तत्व की गतिविधियां चल रही है, अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री जी से मांग की है कि एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट तत्काल लागू करने किया जाय, और मृतक अधिवक्ता के परिजनों को ₹50 लाख की आर्थिक सहायता के साथ परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की हैं, इस मौके पर उदय नारायण यादव, अशोक श्रीवास्तव,विजेंद्र श्रीवास्तव,प्रेम नारायण सिंह, परवेज आलम,विद्यासागर, कमलेश यादव,जितेश कुमार वर्मा, शिवजी राय,सूर्यदेव राम, अजय पाठक,सुमित समेत अधिवक्ता गण मौजूद रहे

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]