बलिया : बच्चों ने कराटे में जीता एक रजत व पाँच कांस्य पदक

रिपोर्ट – नवल जी

वाराणसी मे 17 अक्टूबर 2021 को आयोजित हुई 6th ऑल यू.पी. ओपन कराटे-डू प्रतियोगिता 2021 में लोन वुल्फ कराटे एकेडमी के 6 बच्चों ने भाग लिया था।जिसमे रेहान खान ने रजत तथा सोनू यादव, करण भारती,जाहिद खान,सजय, प्रब्बुध प्रकाश व श्रवण कुमार ने कांस्य पदक जीते।एकेडमी के प्रशिक्षक सुशील उपाध्याय ने बच्चों को उनकी शुभकामनाए दी। साथ ही उन्होंने उनकी उज्जवल भविष्य की कामना के लिए भगवान से प्रार्थना भी की! और उन्होंने बताया कि हम बच्चों को ऐसा ही तैयार करते रहते हैं जिससे कि व अपना सुरक्षा कर सके साथ ही जिला व भारत का नाम रोशन कर सकें!

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]