वाराणसी : स्टार असिस्टेंट गवर्नर 20 – 21 से नवाज़े गए राजेश गुप्ता

रोटरी मण्डल 3120 के सत्र 20-21 हेतु डिस्ट्रिक्ट अवार्ड समारोह का आयोजन स्थानीय बुद्धा थीम पार्क में आयोजित किया गया। मण्डल के 80 क्लब्स के लगभग 4 सौ से ऊपर रोटेरियन उपस्थित थे। अवार्ड समारोह में रोटरी क्लब वाराणसी ईस्ट को कुल 27 अवॉर्ड मिले।

मुख्य रूप से इंडिज्युवल अवार्ड रोटेरियन राजेश गुप्ता को रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए स्टार असिस्टेंट गवर्नर के नाम से गवर्नर के के श्रीवास्तव ने दिया। इंडिविजुअल अवार्ड में क्लब के सदस्य रत्ना बागची और पी के मुखर्जी को मिला। समारोह में में क्लब के तरफ से अध्यक्ष प्रभाकर जयसवाल, सचिव राजू राय, पूर्व अध्यक्ष सी के गांगुली, श्यामली दास गुप्ता, प्रमोद कुमार उपस्थित थे।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]