![Voice Reader](https://balliaxpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://balliaxpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://balliaxpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://balliaxpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
रिपोर्ट – नवल जी
एंकर – यूपी के बलिया कोतवाली पुलिस ने किसानों द्वारा प्रस्तावित पुतला दहन कार्यक्रम को लेकर सतर्क रही तथा किसान यूनियन के नेताओं को घर पर ही नजरबंद कर दिया गया।
वहीं भाकपा माले के नेता लक्ष्मण यादव का कहना है कि राष्ट्रीय संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत कार्यक्रम था भारत सरकार के प्रधानमंत्री का पूतला जलाने का कार्यक्रम16 अक्टूबर को था। यह राष्ट्रीय स्तर पर था इसी क्रम में ढेर सारे सयुंक्त मोर्चा के नेताओं को पुलिस ने नजरबंद कर दिया है 15अक्टूबर तारीख से कुछ लोगो को थाने मे ही बैठाया गया है और हमारे पार्टी के लोग बाबा साहब भीमराव अंबेडकर संस्थान मे बैठे थे 12 बजे से ही कि जो सयुक्त किसान मोर्चा के नेता नजरबंद है उनकी गिरफ्तारी अलोकतांत्रिक है उनको रिहा किया जाय इसकी मांग के लिए बैठे थे और धारा 144 का उल्लंघन का भी मामला नही था और यहां की पुलिस ने धरना स्थल से हम लोगो को गिरफ्तार किया है कोतवाली लाया गया है बलिया मे दो दर्जन से अधिक लोगों को नजरबंद किया गया है देखिए ये संयुक्त मोर्चा का कार्यक्रम है 18 तारीख को रेल रोको का कार्यक्रम है सरकार पूजीपतियों की सरकार है इसलिए मांग को नही मान रही है।