361 नगर विधानसभा के सपा नेता अनिल राय ने सोमवार को क्षेत्र के कलेक्ट्रेट में अधिवक्ताओं से डोर टू डोर जनसम्पर्क किया। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने लोगों से अपील किया कि आने वाले आगामी विधानसभा चुनाव मे समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएं,लोगों से जनसंपर्क करने के बाद उन्होंने बताया कि क्षेत्र की जनता यह निकम्मी सरकार से उब चुकी है एवं आने वाले 2022 के चुनाव में सपा की सरकार बनेगी। इस दौरान लोगों ने अनिल राय को खूब प्यार-दुलार तथा आर्शीवाद दिया। जनसंपर्क के दौरान मुख्य रूप से भरथ यादव,शैलेश यादव, जनार्दन पहलवान, हरेन्द्र यादव,मृतुन्जय राय,शक्तिनाथ,गौतम सिंह,अखिलेश तिवारी, मुना यादव ,पंकज राय, श्रीप्रकाश गोंड,अर्जुन चतुर्वेदी,उमेश एडवोकेट,राजेश यादव,एवं क्षेत्र के सैकड़ों लोग रहे मौजूद।