रिपोर्ट – कमल राय
एआईएमआइएम आल इन्डिया मजलिसे ए इत्तेहादुल मुसलीमिन पार्टी की समीक्षा बैठक सोमवार को गड़वार क्षेत्र के नूरपुर गांव स्थित मदरसा में सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए मण्डल प्रभारी शमीम और जिला अध्यक्ष अमानुल हक अंसारी ने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर पार्टी अपने संगठन को मजबूत करने में जी जान से जुटी हुई है जिसका असर अब दिखाई देने लगा है। कहा कि अन्य दल बीजेपी को चुनाव हराने के नाम पर खेल करने में लगे रहते है लेकिन हमारी पार्टी खुलकर बीजेपी का विरोध करती है और बीजेपी को हराने के लिए पूरी ताकत से काम करती है।
बैठक में जिला संयुक्त सचिव के पद पर शमसीर आलम को सर्व सम्मति से चयनित किया गया। इस मौके पर रिजवान खान, शाहीद खान, करीम खां, अनवर खां, नसीम, इसराफिल अहमद, मु. तौफिक खान ओवैसी, भोला कन्नौजिया, विनय वर्मा, रामनाथ वर्मा, फैयाज अहमद, फिरोज आलम, राजू खान, द्वारिका राम, अलिमुद्दीन अंसारी, शम्भू राजभर, चन्दन पाण्डेय, आदिल शमशीर, सेराज शेख, सदरे आलम, तारकेश्वर प्रसाद, अजीम अंसारी, रफिउल्ला अंसारी, इस्माइल अंसारी, शमसेर शाह, अशरुद जमाल, अकबर खान सहित अन्य लोगों ने सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम की अध्यक्षता रिजवान खान एवं संचालन अजीज ओवैसी ने किया ।