बलिया : समाजवादी पार्टी के मिशन 2022 को सफल बनाने के लिए तैयार हैं हम – मुन्ना भाई

रिपोर्ट – नवल जी

समाजवादी पार्टी 361 नगर विधान सभा के नेता एवं प्रदेश सचिव अकमल नईम खां मुन्ना द्वारा बहेरी, उमर गंज, परमानंदपुर ,गडवार रोड ,में मा० अखिलेश यादव जी के नीतियों एवं निर्णय जो उ0प्र0 के आम जन मानस के लिए अपने कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उन्होंने बताया डोर टू डोर चलो अखिलेश की ओर साथ ही 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बननी तय है समाजवादी पार्टी जो वादा करती है। घोषणा पत्र को रामायण और कुरान की तरह मानती है 10 लाख नौजवानों को रोजगार 300 यूनिट बिजली फ्री लाखों महिलाओं को समाजवादी पेंशन की व्यवस्था की जायेगी, उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश सिर्फ अखिलेश यादव ही बना सकते हैं।

मुन्ना भाई ने बताया कि क्षेत्र में घूमने से लोगों से पता चला कि सन् 1977 से ज्यादा लहर दिखाई दे रही है साथ ही जनता अखिलेश की ओर बढ़ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ भाजपा सरकार से लोग आक्रोश में है जिसका 2022 में जनता ही तय करेगी कि किस तरह निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकनी है इस दौरान राजेश गोड़ उत्तर प्रदेश अध्यक्ष गोड.सभा, पूर्व प्रधान बहेरी अजीमुल्ला सिद्धकी, मुहर्रम खान, ऐजाज प्रधान, कमरुल नईम, मोहम्मद सद्दाम खान, इरफान जहीर एडवोकेट, व सैकड़ों लोग रहे मौजूद

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]