गोरखपुर : पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ब्रह्मानंद सिंह एवं महामंत्री अशोक कुमार वर्मा हुए निर्वाचित

पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक जेल रोड स्थित कैम्प कार्यालय पर हुई ।बैठक केन्द्रीय प्रबंध समिति का चुनाव हुआ जिसमे ब्रह्मानंद सिंह अध्यक्ष, अमिय रमण कार्यकारी अध्यक्ष,अर्जुन कुमार कोहली महामंत्री(संगठन), तथा दिनेश सरन श्री. कोषाध्यक्ष पुनर्निर्वाचित हुए। इसके अलावा ध्वनिमत से देवेन्द्र मणि त्रिपाठी वरिष्ठ उपाध्यक्ष,राधेश्याम सिंह उपाध्यक्ष,एके वर्मा महामंत्री (हित),अजीत कुमार श्रीवास्तव संगठन मंत्री, श्रीमती मृदुला श्रीवास्तव संयुक्त मंत्री,अशोक कुमार सिंह कार्यालय मंत्री तथा सी पी राय आडिटर निर्वाचित हुए। सभी का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया।

बैठक मे नवनिर्वाचित पदाधिकारियो के अलावा वाराणसी से रामेश्वर प्रसाद, गोण्डा से जे पी डी द्विवेदी, लखनऊ से गोपाल जी तिवारी,एन ए खान तथा गोरखपुर से पी सी राय, विष्णु सिंह,रामदेव,एमएम खान,अनूप कुमार सरकारी, योगेन्द्र बहादुर खरे, सियाबरसरन, अनिल कुमार श्रीवास्तव,आनंद कुमार गौड,जीसी मिश्रा,शैलेन्द्र कुमार शर्मा, सुभाष चौधरी,ए के विश्वकर्मा, मीन बहादुर,सुश्री सुषमा श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।सर्वसम्मति से तय हुआ कि वार्षिकअधिवेशनदि.24अक्टूबर को 2-00बजे गोविंदपैलेस,मेडि कल रोड पर किया जाय।बैठक का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन ए के विश्वकर्मा ने किया।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]