जन अधिकार मंच के बैनर तले मंच के अध्यक्ष अतुल सिंह ने नगर क्षेत्र में व्याप्त जल भराव, एनएच 31 पर शहर मे बहेरी से लेकर माल गोदाम रोड, सतीश चंद्र कॉलेज, रविदास मंदिर तक जानलेवा गड्ढे में तब्दील हो गया है। काजीपुरा मार्ग पानी से डूबा है व राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ रामलीला मैदान आदि स्थानों पर व्याप्त जल जमाव और गंदगी के खिलाफ 6 सूत्री ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को पत्रक सौंपा गया। लोगो ने चेतावनी दी कि दशहरा का त्यौहार निकट है और रामलीला मैदान में बारिश का पानी जमा हो गया है जहां संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका से लोग भयभीत है। मंच के कार्यकर्ताओं ने अपने मांगों को तत्काल पूरा करने की मांग की।
अपनी मांगों के समर्थन में मंच के कार्यकर्ताओं ने माल गोदाम पर सड़क जाम करने का निर्णय लिया था, जिसकी सूचना पर नगर मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंच गए। आश्वासन देकर जाम तो नहीं लगने दिया लेकिन मांगों पर तत्काल विचार करते हुए जलजमाव और सड़कों में सुधार का मंच के कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया। इस अवसर पर सुनील परख, राधारमण अग्रवाल, संतोष सिंह, राहुल राय, विक्रांत सिंह, प्रेमचंद मिश्र, अभिषेक गुप्ता, मिंटू खान ,अजय सिंह, ददन यादव ,संदीप गुप्ता, सर्वदमन जायसवाल, हीरालाल, धर्मेंद्र तिवारी आदि शामिल रहे।