चकिया के प्राथमिक विद्यालय नंबर 1 के प्रांगण में श्री राम जानकी वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जो की रात्रि का मैच कराया जा रहा है मैच के दौरान सभी नियम व कोविड-19 का पालन करते हुए मैच का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के भूमि विकास बैंक के डायरेक्टर मुक्तेश्वर सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। उन्होंने खेल का प्रोत्साहन करते हुए बच्चों का मनोबल बढ़ाया। इस प्रतियोगिता का प्रथम मैच श्रीनगर और करण छपरा के बीच खेला गया जिसमें श्रीनगर ने 2-0 की बढ़त बनाते हुए मैच अपने नाम किया।इसके बाद बेलहरी तथा करमानपुर के बीच खेला गया जिसमें बेलहरी ने करमानपुर को 21 से पराजित करके मैच को अपने नाम किया ।इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए मुख्य रूप से अंगद सिंह, स्वामी सिंह ,दुर्गेश सिंह, राजा सिंह, धरोहर सिंह, अमन सिंह, सूरज सिंह, सुधीर सिंह ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।