बलिया : क्षत्रिय महासभा का बैठक हुई संपन्न , 4 अक्टूबर को होगा सम्मेलन

शहर के एक होटल में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए संरक्षक रमेश सिंह गुड्डू ने कहा कि आज हमारे क्षत्रिय समाज का व्यापक पैमाने पर उत्पीड़न व शोषण हो रहा है यह दुख का विषय है, कहां की तमाम तथ्यों से संबंधित आगामी 4 अक्टूबर को बापू भवन टाउन हाल में सम्मेलन आयोजित किया गया है।

प्रेस वार्ता में पूछे गए सवालों के जवाब में प्रवक्ता पिंकी सिंह ने कहा कि हम महिलाओं को कम आंका जा रहा है, जिसका गवाह हमारा पुराना इतिहास है। इस सोच को हटाने पर श्री पिंकी ने जोर दिया।

प्रवक्ता शीला सिंह ने कहा कि इतिहास के पन्नों में हम क्षत्राणियो का पुराना इतिहास रहा है, चाहे उसे आप जौहर प्रथा के रूप में देख लीजिए या पन्ना धॉय का त्याग या रानी लक्ष्मीबाई की वीरता, क्षत्राणियो इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में अपना नाम अंकित किए हैं, परंतु आज हम समाज के हाशिए पर खड़े हैं, और हमारा स्वाभिमान और अस्तित्व खतरे में है। कहां की आगामी 4 अक्टूबर को बापू भवन टाउन हॉल में अपने तमाम मांगों के संदर्भ में जुट रहे हैं, जो कि एक ताबूत साबित होगा। बैठक में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त बेबि सिंह प्रधान ने उक्त सम्मेलन में अधिकाधिक संख्या में उपस्थिति की अपील की, कहां की पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं का आगमन सम्मेलन में अधिक संख्या में होगा, ताकि हम महिलाओं का इतिहास रहा है जो किसी से छिपा नहीं है। बैठक का संचालन संकेत सिंह ने किया।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]