हिन्दू युवा वाहिनी बलिया के नगर इकाई की बैठक आर्य समाज रोज़ स्थित श्री राम जानकी मन्दिर में हुई। बैठक में मुख्यथिति जिला प्रभारी श्री पंकज सिंह व बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्री मनीष सिंह उज्जैन रहे।बैठक को सम्बोधित करते हुवे जिला प्रभारी पंकज सिंह ने कहा कि अपने लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सरकार हर पीड़ित, हर गरीब के साथ खड़ी है। समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति के उत्थान के लिए केंद्र व प्रदेश की सरकार पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। प्रदेश के सभी 826 विकास खंडों में एकसाथ आज आयोजित हो रहा गरीब कल्याण मेला भी इसी प्रतिबद्धता का उदाहरण है।
पंकज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2019 में लाई गई जन आरोग्य के तहत उत्तर प्रदेश में 6 करोड़ पात्र लोग आयुष्मान गोल्डन कार्ड से पांच लाख रुपये तक मुफ्त चिकित्सा सेवा के लाभ से आच्छादित हो चुके हैं। ये कार्डधारक सरकारी या इम्पैनल्ड अस्पतालों में निशुल्क इलाज करा सकते हैं। जिन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल सका है उन्हें मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में कवर किया जा रहा है। हमारा संकल्प है कि कोई भी गरीब उपचार के अभाव में दर दर भटकने को मजबूर नहीं होना चाहिए।जिलाध्यक्ष मनीष सिंह उज्जैन ने बताया दिव्यांगजनों को पेंशन योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। दिव्यांगजनों को पेंशन के साथ कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण भी प्रदान किए जाते हैं।
उज्ज्वला योजना, जिसके प्रथम चरण का शुभारंभ पीएम मोदी ने बलिया से किया था, के अंतर्गत महिलाओं को निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन दिए गए। उज्ज्वला 2.0 के तहत 19000 नए पात्र चयनित किए गए हैं। जिला मीडिया प्रभारी सागर शेखर ने महिलाओं व बच्चों के लिए पुष्टाहार योजना की भी जानकारी दी। बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से बलिया जिले में 6 माह से 3 वर्ष तक के बच्चों तथा 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को पुष्टाहार दिया गया है। गर्भवती व धात्री महिलाएं भी पुष्टाहार योजना से लाभान्वित हुई हैं।। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अन्य कई कल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियों का भी उल्लेख किया। बताया कि बलिया में किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि, वृद्धावस्था पेंशन का लाभ दिया जा चुका है। प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों के निर्माण पूर्ण किया गया है। साथ ही जिले में पीएम आवास योजना में नए लाभार्थी चयनित किए गए हैं। लोगों को सीएम आवास योजना के अंतर्गत भी मकान दिए जा रहे हैं।
बैठक का संचाल जिलाउपाध्यक्ष अमित तिवारी ने किया और बैठक में उपस्थित जिलाउपाध्यक्ष रोहित सिंह सेंगर,जिलाउपाध्यक्ष राजीव गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी सागर शेखर,सतेन्द्र सिंह ‘कैप्टन साहब’,कृष्णा वर्मा,महेश गुप्ता,गुड्डू वर्मा,शेखर राय,अजय गुप्ता,राजेश पाठक,मिथिलेश अग्रहरि आदि मौजूद रहे।