पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देश पर अपराध व अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने शनिवार को एक टॉपटेन अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए बदमाश के पास से एक अवैध असलहा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस ने बदमाश को सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया।
थानाध्यक्ष दिनेश पाठक ने बताया कि वे सुबह क्षेत्र में गश्त पर निकले थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक टॉप टेन अपराधी निच्छुआडीह के समीप अपराध करने की नियत से कही जाने की फिराक में है। मुखबिर की सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस निच्छुआडीह पहुंच गई। वहां पर निर्माणाधीन अग्निशमन केंद्र के पास एक युवक खड़ा था जो पुलिस को देखते ही भागने लगा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबन्दी कर उसे दबोच लिया और तलाशी ली। तलाशी लेने पर उसके पास से एक अदद अवैध असलहा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछ-ताछ करने पर उसने अपना नाम पता अशोक यादव निवासी परसिया थाना नगरा बताया। पकड़े गए बदमाश के खिलाफ बलिया जनपद के नगरा, भीमपुरा, पकड़ी, मनियर सहित वाराणसी, देवरिया जनपदों के विभिन्न थानों में लगभग दो दर्जन मुकदमा पंजीकृत है।