भारतीय जनता पार्टी के टीडी कालेज चौराहा स्थित भाजपा के नगर कार्यालय पर नवनियुक्त प्रदेश कार्य समिति के सदस्य पीयूष चौबे का एतिहासिक स्वागत हुआ। इस अवसर पर अपने स्वागत से अभिभूत श्री चौबे ने कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी की मंशा के अनुरूप युवाओं के बल पर जनपद की सभी सातों विधानसभा पर भाजपा का कमल खिलाने के साथ पार्टी के निर्देशों का अक्षरशः पालन करुगा। उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने जिस आशा और उम्मीदों के साथ हमें जिम्मेदारी सौंपी है उस पर खरा उतरने का प्रयास करुंगा। जिसके लिए सभी युवाओं और वरिष्ठ नेता का उन्होंने ने सहयोग मांगा।