स्थानीय वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में आए दिन लग रहा जलजमाव के खिलाफ प्रदेश के प्रांतीय खिलाड़ी छोटू यादव के नेतृत्व में सैकड़ों खिलाड़ियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर धरना/ प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को संबोधित अपनी मांगों का ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट सौंपा।
खिलाड़ियों ने टीडी कालेज चौराहे से जुलूस निकाला जिसमें सरकार के खेल मैदानों के प्रति उदासीनता पर आक्रोश व्याक्त करते हुए नारे बाजी भी किया। खिलाड़ियों ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार के खेल राज्य मंत्री के गृह जनपद मुख्यालय स्थित वीरलोरिक स्टेडियम की दुर्दशा और जर्जर स्थिति जो उनके नगरीय आवास से मात्र पचास कदमों की दूरी पर स्थित है, वह खुद अपने हाल पर आंसू बहा रहा है। जबकि केंद्र और राज्य सरकार खेलकूद योग आदि पर अनगिनत योजनाओं के माध्यम से लोगो को सबल स्वास्थ्य बनाने का अभियान चला रही है। गांव गांव में मिनी स्टेडियम बनाए जा रहे हैं। साथ ही जनपद के कोने-कोने में फैले विद्यालय, महाविद्यालय, प्राथमिक विद्यालय परिषदीय विद्यालय में खेल के मैदान की व्यवस्था किए जाने का पहले से ही प्रावधान है। फिर भी स्थानीय स्टेडियम में हुए जल जमाव के चलते खिलाड़ियों के अभ्यास में आ रही परेशानियों से तत्काल छुटकारा दिलाये जाने की मांग की है।पत्रक सौंपने वालों में राहुल,शुभम,मनीष यादव,अदिति सिंह,मनीष गिरि, सूरज वर्मा,अजीत मौर्या, आदि शामिल रहे।