बलिया : गरीबों को आवास देने में यूपी नम्बर वन – प्रभारी मंत्री

प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि बड़ी संख्या में प्रदेश की आबादी बेघर थी, लेकिन हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण व शहरी) के माध्यम से 42 लाख गरीबों को पक्का छत देकर पहले नम्बर पर है। उन्होंने कहा कि कोरोनो के खिलाफ चल रही जंग में रिकार्ड वैक्सीन लगवाकर बड़ी उपलब्धि हासिल की। बताया कि विकसित देशों में भी मुफ्त वैक्सीन नहीं मिल रही है। लेकिन भारत जैसे बड़ी आबादी वाले देश में हर एक व्यक्ति को मुफ्त वैक्सीन देना कोई मामूली बात नहीं।

अपराध पर अंकुश में यूपी बना उदाहरण

प्रभारी मंत्री ने कहा कि जीरो टारलेंस की नीति के तहत अपराध पर अंकुश लगाने में यूपी पूरे देश में उदाहरण बना हुआ है। यहां माफियाओं की 18 सौ करोड़ की संपत्ति योगी सरकार ने जब्त किया है। अपराधी चाहे किसी भी जाति—धर्म का हो, पूरी निष्पक्षता से निरोधात्मक कार्रवाई हुई। थानों के मुकदमा दर्ज करने की छूट है।

प्रत्येक जिले में बना रहे मेडिकल कालेज

मंत्री ने कहा कि मेडिकल के क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं का अभाव था। योगी जी ने हर जिले में मेडिकल कालेज बनाने का निर्णय लिया है। अभी 59 जनपदों में कम से कम एक मेडिकल कालेज है। जन आरोग्य, आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं का अनुसरण दुनिया में दो-तीन देशों ने किया। आयुष्मान योजना में छूट गए लोगों को मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना के तहत हम लाभ देने जा रहे हैं।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]