2022 के विधानसभा चुनाव में परिणाम जो भी आए, लेकिन समाजवादी पार्टी का गांव – गांव भ्रमण जोरों पर चलने लगा है। रविवार को प्रदेश सरकार के प्रतिपक्ष के नेता राम गोविंद चौधरी ने अपने विधानसभा बाँसडीह का तूफानी दौरा किया। बरियारपुर ,खरौनी में एक जनसभा के दौरान प्रदेश सरकार पर जमकर बरसे और कहा कि जिन लोगों ने वोट दिया, उन्हीं को मार डाला। कल कारखाना सरकार ने बेच ही दिए, रोजगार के नाम पर बेरोजगार कर दिया। जनतांत्रिक व्यवस्था खत्म कर अब संविधान को भी सरकार बदलना चाहती है।
रविवार को योगी सरकार के साढ़े चार साल का कार्यकाल पूरा होने पर विधायक रामगोविंद ने जनता से सीधे बात की। कहा कि जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर सरकार की योजनाओं के बारे में बताने आए हैं कि सरकार ने साढ़े चार साल में क्या -क्या किया। ऐसे विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता राम गोविंद चौधरी अपने विस बाँसडीह में पूरे दम खम के साथ लग गए हैं। ताकि अखिलेश सरकार में किए गए कार्यों को लोगों तक संज्ञान में लाया जा सके।