पुलिस ने चैन स्नैचर गिरोह का किया पर्दाफाश , 4 लोग हुवे गिरफ्तार

बलिया –

पुलिस द्वारा कोतवाली थाना क्षेत्र में भिन्न भिन्न स्थानों पर हुई लूट/चैन स्नैचिंग का पर्दाफाश करते हुए कुल 4 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से लूट की चैन एवं अन्य लूट की चैन बिक्री का 22,700/- रूपये व 3 अदद मोबाइल, 1 अदद मोटर साइकिल चोरी की बरामद हुआ।

पिछले कुछ महीनों से थाना कोतवाली क्षेत्र में चैन स्नेचिंग के गिरोह द्वारा घटना को अंजाम दिया जा रहा था । जो सुबह सुबह मार्निंग वाक पर निकलने वाली महिलाओं को निशाना बनाते थे और चैन खीच कर मोटर साइकिल से फरार हो जाते थे । इस घटना की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर भूषण वर्मा व प्र.नि. कोतवाली एवं एसओजी टीम को घटना के सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं चैन/आभूषण की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था ।

उक्त निर्देश के क्रम में गठित टीमों द्वारा घटना के अनावरण व उक्त चैन स्नैचर गिरोह की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था । शनिवार को क्षेत्राधिकारी नगर भूषण वर्मा के नेतृत्व में प्र.नि.कोतवाली बाल मुकुन्द मिश्र,एसओजी प्रभारी संजय सरोज, उ.नि.राजीव कुमार पाण्डेय, उ.नि. सुनील कुमार सिंह मय फोर्स द्वारा धरातलीय एवं इलेक्ट्रानिक सूचनाओं के संकलन के पश्चात उक्त घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए 4 अभियुक्तों में वरूण कुमार पुत्र परमेश्वर प्रसाद निवासी रामनाथ देवरिया, संजय वर्मा पुत्र शिव शंकर निवासी दूलहु थाना खुखुंदू देवरिया,अनूप तिवारी पुत्र स्व. राजेश तिवारी निवासी रामनाथ देवरिया,शांतनू द्विवेदी पुत्र रविदता निवासी भटवालिया देवरिया को पालिटेक्निक गेट के पास से समय करीब 09.40 सुबह गिरफ्तार किया गया।अभियुक्तों के कब्जे से 1अदद लूट की चैन, 22,700/- रूपये नकद व 3 अदद मोबाइल तथा 1 अदद चोरी की मोटर साइकिल बरामद किया गया। पुलिस ने चारों को विभिन्न धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।

Leave a Comment