माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा वर्ष 2021 हाईस्कूल व इण्टर के घोषित परीक्षाफल में अंक सुधार को इच्छुक परीक्षार्थियों की बोर्ड परीक्षा 18 सितम्बर से 06 अक्टूबर 2021 के मध्य निर्धारित 6 केन्द्रों पर होगी। इसमें हाई स्कूल के 281 तथा इण्टर के 422 परीक्षार्थी शामिल होंगे।परीक्षा की शुचिता, गुणवत्ता एवं विश्वसनीयता तथा विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिलाधिकारी ने सात स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की है।
राजकीय बालिका इण्टर कालेज बलिया पर जिला उद्यान अधिकारी नेपाल राम, बाबा लक्ष्मण दास द्वाबा राष्ट्रीय इण्टर कालेज बैरिया पर पूर्ति निरीक्षक रत्नेश कुमार मिश्रा, अमर शहीद भगत सिंह इण्टर कालेज रसड़ा पर खंड विकास अधिकारी विनय कुमार वर्मा, बांसडीह इण्टर कालेज बांसडीह पर पूर्ति निरीक्षक राकेश कुमार निषाद पूर्ति निरीक्षक, गांधी इण्टर कालेज सिकन्दरपुर पर क्षेत्रीय वनाधिकारी आदित्य प्रताप सिंह व जीएमएएम इण्टर कालेज बेल्थरारोड पर तहसीलदार बेल्थरारोड ओम प्रकाश पाण्डेय व खंड शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी को तैनात किया गया है।