बलिया –
जिला चिकित्सालय में विभिन्न समस्याओं को लेकर शुक्रवार को नगर सहित जिले भर में छात्र कर्फ्यू पूरी तरह से सफल रहा है। सुबह 6 बजे से लेकर शाम तक बाजार पूरी तरह से बंद रहा। व्यापारी अपनी अपनी दुकानों को बन्द कर छात्र नेताओं का समर्थन कर रहे थे, वहीं सूनी सड़कों पर पुलिस मुस्तैदी से चक्रमण करती रही। जहां एक तरफ टीड़ी कालेज चौराहा पर छात्र नेता आमरण अनशन करते रहे है वही दूसरी तरफ छात्रनेताओं की बाइक जुलूस पूरे शहर में चक्रमण करती रही। व चौक क्षेत्र में कुछ व्यापारियों ने कहा कि हम उनके सर्मथन में है। क्योंकि उनकी मांग जायज है। जिला अस्पताल में एक नही कई समस्याएं है जिसका निस्तारण अति आवश्यक है। छात्र संघर्ष समिति के संयोजक नागेंद्र बहादुर सिंह झुन्नू ने कहा कि पुलिस दुकानों को खोलवाने में लगी रही लेकिन सफल नही हो पाई। व्यापारी उनके साथ है क्योंकि यह समस्या जनता के स्वास्थ्य से जुड़ी है।
अनशन स्थल पर पूरे दिन जमी रही पुलिस
टीड़ी कालेज चौराहा पर पूरे दिन पुलिस छात्र नेताओं के आमरण अनशन स्थल पर जमी रही। करीब एक बजे नागेंद्र सिंह झुन्नू छात्रनेताओं के साथ नगर भ्रमण निकले जैसे ही वह चित्तू पांडेय रेलवे क्रासिंग के पास पहुंचे वहां पुलिस ने उन्हें रोक दिया। करीब 30 मिनट तक पुलिस और छात्रनेताओं में झड़प होती रही। पुलिस बल के आगे छात्रनेताओं की नही चली और उन्हें वहां से लौटना पड़ा।
सिनेमारोड पर उस समय बवाल हुआ जब कुछ छात्रनेताओं ने एक चाय की दुकान पर हमला बोल दिया। दुकान पर चाय पी रहे कुछ व्यापारी छात्र नेताओं के खिलाफ हो गए। हुआ यूं कि कुछ छात्रनेता चाय की दुकान पर तोड़फोड़ करने लगे, इसी बीच वहां पुलिस दलबल के साथ कोतवाल पहुंच गए। कुछ छात्रनेता राजेन्द्र नगर तो कुछ गढ़हा मुहल्ले के तरफ भागने में सफल रहे। चाय विक्रेता ने बताया कि पुलिस ने ही दुकान को खोलवाने को कहा था जो छात्र नेता जबरदस्ती बन्द करवा रहे थे।
स्कूली बसों को भी रोका –
छात्र कर्फ्यू में टीड़ी कालेज पर सुबह छात्र नेताओं ने स्कूली बसों को भी रोका और स्कूल जाने से वापस करा दिए। जिसके चलते कुछ स्कूलों के बच्चे स्कूल नही जा पाए