बलिया –
इंडियन पीपुल्स सर्विसेज (आईपीएस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अरविन्द गोंडवाना के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर सतीश चन्द्र महाविद्यालय मार्ग, बैरिया – बलिया भरौली राजमार्ग (एन.एच.-31) जो अत्यन्त जर्जर तथा दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। अधिकांश जगहों पर सड़क गढ्ढे में तब्दील होती जा रही है की तत्काल मरम्मत / निर्माण कराकर ठीक कराने ताकि आवागमन मार्ग सुगम सरल हो सके और सम्भावित सड़क दुर्घटना से बचा जा सके। इसके साथ ही सड़क निर्माण र्याप्त मात्रा में अलकतरा (तारकोल) का इस्तेमाल किया जाय ताकि सडक लम्बी अवधि तक चले, जल्द क्षतिग्रस्त न हो सके। जनहित में बलिया सहित प्रदेश भर की सभी क्षतिग्रस्त, जर्जर गड्ढायुक्त सड़कों का मरम्मत / निर्माण कार्य तत्काल प्रारम्भ कराने के लिए मा० मुख्यमंत्री जी को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। इस अवसर पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अरविन्द गोंडवाना कहा कि यह बलिया विधान सभा क्षेत्र का सौभाग्य है बलिया नगर के मा० विधायक जी सतीश चन्द्र महाविद्यालय से ही शिक्षा ग्रहण करते हुये छात्रसंघ के अध्यक्ष भी बने और अब आज प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री भी है। इसके बावजूद भी यह हाल है। भाजपा सरकार में अच्छे दिन व विकास सड़क पर बने कुण्ड/गढ्ढे के रूप में दिख रहा है। अरविन्द गोंडवाना ने आगे कहा कि यदि किसी मोटरसाइकिल वाले का गाड़ी का इन्श्योरेन्स न हो तो उस पर जुर्माना लगाकर चालान काटा जाता है तो उसी प्रकार यदि सड़कें जर्जर अवस्था में दुर्घटनाग्रस्त गढढा युक्त हैं तो सम्बन्धित अधिकारियों व प्रदेश सरकार के मंत्रियों पर भी जुर्माना लगाया जाना चाहिए। नेताओं ने आगे कहा कि पहले सड़को पर धान रोपने वाले भाजपा नेतागण इस समय कही नजर नहीं आ रहे है। इस अवसर पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष लल्लन प्रसाद गोंड, प्रदेश सचिव गोपाल जी खरवार, जिलाध्यक्ष सुमेर गोंड ने संयुक्त रूप से कहा कि यदि तत्काल सड़कों का मरम्मत प्रारम्भ नहीं कर दिया जाता है तो गोंडवाना गणतंत्र पार्टी बड़े आन्दोलन की तरफ बढ़ने का काम करेगी। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से मनोज शाह, आईपीएस के जिलाध्यक्ष सुरेश शाह, पूर्व महामंत्री छात्रसंघ रंजीत गोंड निहाल, दादा अलगू गोंड, अर्जुन गोंड, सुशील गोंड, ओमप्रकाश गोंड, रामचन्दर जेठवन्त, रामसेवक खरवार, शिवशंकर खरवार, बच्चा लाल गोंड, कृष्णा गोंड, राम नारायन गोंड, सूचित गोंड, वकील गोंड रहे मौजूद