बलिया –
भारतीय किसान संघ उ0प्र0 के जनपद के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना दिया तउपरान्त मा० प्रधानमंत्री भारत सरकार को जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन दिया गया जिसमें भारत सरकार से किसानों को लाभकारी मूल्य दिलाने की माँग की गयी है। भारत सरकार ऐसा कानून बनावें कि सरकार द्वारा घोसित लाभकारी मूल्य से कम पर किसानों के उत्पाद की खरीद न होने पाए। और जो कोई लाभकारी मूल्य से कम पर खरीद करे उसे दण्डित करने का प्राविधान हो खरीद चाहे मण्डी समिति में हो, सरकारी क्रय केन्द्रों पर हो अथवा कोई व्यापारी ही क्यों न खरीदे। कोई भी खरीद को किसान को सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य से कम पर किसान की उपज का खरीद न होने पाए।
भारतीय किसान संघ का आज का यह कार्यक्रम देश के सभी जनपदों में धरना-प्रदर्शन करके एवं ज्ञापन देकर भारत सरकार को चेतावनी देने का है कि या तो सरकार किसानों से सम्बन्धित पारित बिल में संसोधन करके यह प्राविधान जोड़े अथवा खरीदी की गारन्टी वाला बिल पास कराकर सभी किसानों को लाभकारी मूल्य देकर हमारी माँग मान लें अन्यथा किसान आन्दोलन करने के विकल्पों पर भी विचार करने के लिए विवश होगा।प्रान्तीय मंत्री अजय सिंह ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोई भी सरकार संगठित की बात मानने के लिए ही विवश होती है इसी लिए किसानों को संगठित होना अति आवश्यक है। असंगठित / अनियंत्रित किसान आन्दोलन का परिणाम हम देख रहे हैं, इस आन्दोलन से भी हमें सबक लेने आवश्यकता है और आज का हमारा यह छोटा कार्यक्रम एक ही दिन में पूरे देश को जगाने वाला शिद्ध होगा। इस अवसर पर श्री कैलाश सिंह प्रान्त उपाध्यक्ष, श्री शत्रुघ्न प्रसाद वर्मा जिला अध्यक्ष एवं श्री राजीव कुमार सिंह जिला मंत्री आदि ने भी किसानों को संबोधित किया। धरना में विशेष कर अजय पाण्डेय, श्री संजय सिंह, राजेश कुमार, रविन्द यादव, अश्विनी कुमार सिंह, जीवानन्द चौहान, पंचानन सिंह, मदन सिंह कोषाध्यक्ष शमशेर सिंह, हरिशंकर सिंह, विजय सिंह, शिवजी सिंह, आत्मानन्द आदि प्रमुख रूप से उपस्थित हुए/ कार्यक्रम की अध्यक्षता शत्रुघ्न प्रसाद वर्मा तथा संचालन राजीव कुमार सिंह जिला मंत्री ने किया।