रतसर,बलिया -
समाजवादी पार्टी के फेफना एकाई का चौपाल कार्यक्रम सोमवार को स्थानीय क्षेत्र के ग्राम सभा बहादुरपूरकारी मे आयोजीत किया गया जिसको सम्बोधित करते हुए पुर्व विधायक संग्राम सिंह यादव ने कहा की गरीबो के हक हकुक दिलाने के लिए इस प्रदेश के जुल्मी सरकार को उखाड फेकने का संकल्प लेकर गाव – गाव घर – घर जाकर पार्टी के नितियो को पहुचाना होगा ।प्रदेश मे परिवर्तन के लिए गाव – गाव के बुथ जितना होगा तभी जाकर सर्व समाज का हक अधिकार और गरीबो को रोटी कपड़ा मकान मिलेगा ।
इस दौरान भाजपा के आधा दर्जन कार्यकर्ता ओ ने सपा की सदस्यता ग्रहण किये।
इस मौके पर यादवेन्द्र यादव, श्रीनिवास यादव, गोरख यादव, लल्लन राम,विनोद यादव ,पारस गुप्ता ,रामेश्वर यादव, प्रभु जी ,अरविंद यादव, अनिल गुप्ता ,जुगुल किशोर यादव, निरजन पाण्डेय, मनोज गुप्ता , बिरेन्द्र गुप्ता ,कैलाश वर्मा ,विजय पाल चौहान, दसई पाशवान, केशव प्रसाद यादव ,हरेन्द्र यादव ,धन्नजय यादव, सुरेन्द्र यादव, सदाब अहमद ,उपेन्द्र यादव, सोनू यादव, नीरज यादव सहित अन्य लोग रहे जिसकी अध्यक्षता डा०राजेन्द्र राजभर संचालन अखिलेश यादव ने किया ।