बलिया –
अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा युवा समिति के तत्वधान में श्री संत गणिनाथ बाबा सामाजिक जागृति एवं राजनीतिक चेतना रथ यात्रा पहुंचा बलिया। जो की बिहार से चलकर पूरे उत्तर प्रदेश में भ्रमण करते हुए परिवार के लोगों को जागरूक करेंगे युवा अध्यक्ष प्रदेश आशीष गुप्ता रथयात्रा को संचालित कर रहे हैं जैसे ही रथयात्रा बलिया पहुंचा तो बलिया के तमाम नेताओं ने रथ यात्रा का स्वागत किया साथ ही संत गणिनाथ के मंदिर पर सैकड़ों की संख्या में बाबा का पूजा अर्चना किया गया। महिलाओं को बलिया सदर में भ्रमण कराया गया ।इसके बाद कार्यक्रम का समापन करते हुए पुन; रात मऊ के लिए प्रस्थान किया ।इस दौरान लक्ष्मण गुप्ता विधानसभा प्रत्याशी ,दिनेश कुमार चेयरमैन, जयप्रकाश साहू, अजय कुमार चेयरमैन, विजय कुमार गुप्ता विनय कुमार गुप्ता दिनेश कुमार गुप्ता मनीष गुप्ता रवि आर्य संतोष गुप्ता शुभम गुप्ता नवल गुप्ता व सैकड़ों लोग रहे मौजूद।